बिहार : केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार भारतीय जनता पार्टी को क्या मिला ?

बिहार : केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार

बिहार में आज फिर एक बार केंद्रीय मंत्रिमंडल  भारतीय जनता पार्टी के भी कुछ विशेष विधायकोंमें फेरबदल देखने को मिला । नितीश कुमार की अनुसंशा पर तथा चुनावी समय को ध्यान में रखते हुए बिहार में  मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया । जिसमें (बी जे पी )के भी कुछ विशेष विधायकों को मंत्री बनाया गया ।

श्री सम्राट चौधरी:

Samrat Chaudhary
Samrat Chaudhary

जहाँ श्री सम्राट चौधरी को वित् एवं वाणिज्य कर विभाग मिला , वही श्री विजय कुमार सिन्हा को कृषि विभाग के साथ साथ खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेवारी दी गयी । श्री मति रेनू देवी , जो पश्चिमी चम्पारण से आती है , को पशु एवं  मतस्य संसाधन विभाग की जिम्मेवारी दी गयी। ये चम्पारणवासियों के लिए काफी हर्ष की बात है।

Renu Devi
Renu Devi

भारतीय जनता पार्टी से 21 विधायकों को मंत्री हेतु प्रस्तावित किया गया है , जिनका विवरण निचे दिया गया है।

  • श्री प्रेम कुमार – सहकारिता विभाग
  • श्री मंगल पांडेय – स्वास्थ्य एवं विधि विभाग
  • श्री मंटू सिंह – सूचना प्राद्यौगिकी विभाग
  • श्री विजय मंडल – आपदा प्रबंधन विभाग
  • श्री जीवेश कुमार – नगर विकाश एवं आवास विभाग
  • श्री मोतीलाल प्रसाद – कला , संस्कृति एवं युवा विभाग
  • श्री राजू कुमार सिंह – पर्यटन विभाग
  • डॉक्टर सुनील कुमार – पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • श्री संजय सरावगी – राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग 
  • श्री संतोष सिंह – श्रम संसाधन विभाग
  • श्री सुरेंद्र मेहता – खेल विभाग
  • श्री केदार गुप्ता – पंचायती राज विभाग
  • श्री कृष्ण नंदन पासवान – गणना उद्योग विभाग
  • श्री हरी साहनी – पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • श्री जनक राम – अनुसूचित जाति एवं जान जाति विभाग
  • श्री नितिन नवीन – पथ निर्माण विभाग
  • श्री नितीश मिश्रा – उद्योग विभाग
  • श्री नीरज कुमार सिंह बबलू – लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग

इसके अतिरिक्त श्री संतोष सुमन जो ( हम ) पार्टी से आते है , उन्हें लघु जल संसाधन विभाग दिया गया। इस प्रकार आज के मंत्रिमंडल विस्तार में उपर्युक्त मंत्रियो को उनकी जिम्मेवारी दी गयी ।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top