गोविंदा : एक सादगी भरा कलाकार

भारतीय सिनेमा जगत के एक उम्दा कलाकरो में से एक नाम : गोविंदा ।
वे एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता के साथ साथ हास्य अभिनेता और नर्तक और राजनीतिज्ञ भी है । 1980 और 1990 के दशकों में वे एक बड़े सितारे थे । 21dec 1963 को जन्मे गोविन्द अरुण आहूजा , अपनी कॉमिक , डांस , टाइमिंग के साथ साथ ऊर्जावान अभिनेता के रूप में ख्याति प्राप्त की। उन्हें हीरो नम्बर 01 की उपलब्धि से नवाजा गया है।
गोविंदा का जन्म एक बॉलीवुड परिवार में हुआ था , जिनके पिताजी , अरुण कुमार आहूजा एक अभिनेता थे और माताजी , निर्मला देवी एक गायिका । उन्हें अपनी कैरिएर बनाने में काफी म्हणत करनी पड़ी थी। उन दिनों उनका परिवार भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था । गोविंदा ने पहली फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुवात की थी । हालाँकि शुरुवाती फिल्मो में उन्होंने एक्शन हीरो के रूप में कार्य किया । लकिन उनकी ख्याति एक हास्य अभिनेता के रूप में हुई।
90 की दशक में वे काफी लोकप्रिय एक्टर थे । उन दिनों उनका सहयोग निर्देशक डेविड धवन ने अपनी कई सारी फिल्मो जैसे कुली नम्बर 1(1995), हीरो नंबर 1(1997) आदि द्वारा किया । जॉनी लिवर , शक्ति कपूर , कदर खान जैसे अनेक अभिनेताओं ने उनके साथ काम करके हास्य फिल्मो को एक नया आयाम दिया । भावनात्मक भूमिकाओं में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
बितते दौर के साथ गोविंदा ने 2004 में राजनीति में कदम बढ़ाया और कांग्रेस के टिकट पर वे संसद तक जा पहुंचे । हालाँकि राजनीति में वे काफी कुछ कर नहीं पाए और अंत में वे वापस फ़िल्मी दुनिया में लौट गए । लकिन वापसी के दौर में वे पुराने स्टारडम को नहीं पा सके। फिर भी फ़िल्मी दुनिया में उनका बहुत योगदान रहा । आज भी वे भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित चेहरा बने हुए है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top