Site icon subahkikhabarein

सिकंदर : सलमान संग रश्मिका (2025) की नई ब्लॉक बास्टर मूवी

सलमान खान की नई ब्लॉक बास्टर फिल्म : सिकंदर

सलमान की नयी आने वाली फिल्म सिकंदर ने भारतीय फ़िल्मी बाजार में एक बार फिर से माहौल गर्म हो गया गया है . क्योकि कई वर्षो बाद साजिद के साथ  सलमान काम कर रहे हैं । जी हाँ , एक एक्शन फिल्म जिसमे सलमान के साथ रश्मिका भी नजर आएँगी ।  फिल्म का संगीत प्रीतम ने तथा संपादन विवेक हर्षन ने किया है। इसका निर्माण नाडियाडवाला एंटरटेनमेंट प्रॉडस्क्शन कंपनी  द्वारा किया  है। जिसका निर्देशन ए आर मुरुगा दास ने  किया है । 

salman

 

मुख्य कलाकार : 

प्रोडक्शन :

इस फिल्म की जायदातर शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में की गयी है। फिल्म निर्माण में काफी बड़ा बजट तय किया गया है।  इसमें  खान  दोहरी भूमिका में नजर आ सकते है। सिकंदर एक ओरिजिनल रीमेक फिल्म है । फिल्म का टीजर जल्द ही लांच होने वाला है। इनके फैंस का इंतजार अब ख़त्म होनेवाला है।यह ईद के मौके पर 28 मार्च 2025 को दुनिया के सभी सिनेमा में रिलीज की जाएगी। सुनील सेट्टी , सरमन जोशी आदि कलाकारों से बनी  फिल्म इस साल की ब्लॉक बास्टर फिल्म साबित होगी।

रश्मिका मंदाना की इनके साथ यह पहली फिल्म है। हाल ही में मंदाना का अभिनय ‘ पुष्पा  2’ में काफी चर्चा में रहा। रश्मिका साउथ सिनेमा की एक नामचीन अभिनेत्री है। इस फिल्म में वो मुख्य रोल में नजर आएँगी और काजल अग्रवाल के साथ साथ प्रतिक बब्बर  भी नजर आएंगे ।

Spread the love
Exit mobile version